Bharat Mandapam में PM Modi ने Ashtalakshmi Mahotsav का किया उद्घाटन

2024-12-06 6

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत मंडपम में अष्टलक्ष्मी महोत्सव के उद्घाटन के अवसर पर कहा, "आज संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर का 'महापरिनिर्वाण दिवस' है। बाबा साहेब का बनाया संविधान, संविधान के 75 वर्ष का अनुभव, हर देशवासी के लिए बहुत बड़ी प्रेरणा है। मैं सभी देशवासियों की तरफ से बाबा साहेब को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ, उन्हें नमन करता हूं। हमारे भारत मंडपम ने पिछले दो वर्षों में अनेक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय आयोजनों को देखा है। आज, दिल्ली नॉर्थ ईस्ट का प्रतीक बन गई है, जिसके विविध रंग राजधानी में एक सुंदर इंद्रधनुष बना रहे हैं। हम यहां पहला अष्टलक्ष्मी महोत्सव मनाने के लिए एकत्र हुए हैं। अगले तीन दिनों तक यह महोत्सव पूरे देश और दुनिया को नॉर्थईस्ट की ताकत दिखाएगा। यहां व्यापार और व्यापार समझौते किए जाएंगे।"

#NewDelhi #PMNarendraModi #AshtalakshmiMahotsav # BharatMandapam #Business #festival #Northeast #PMModi