Shambhu border पर किसानों का delhi march हुआ उग्र, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

2024-12-06 3

शंभू बॉर्डर: दिल्ली कूच के चलते शंभू बॉर्डर पर कड़ी सुरक्षा की गई है। किसानों को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की है। विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने शंभू बॉर्डर पर बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें दिल्ली की ओर बढ़ने से रोक दिया। किसानों के विरोध के चलते शंभू बॉर्डर पर आंसू गैस के गोलों की बौछार की जा रही है। धमाकों की लगातार आवाज सुनाई दे रही है और एक के बाद एक आंसू गैस के गोले दागे जा रहे हैं। पुलिस ने किसानों को खदेड़ने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया है, जिसमें 3 किसान घायल हो गए हैं।

#farmersprotest #Shambhuborder #kisanMarchTowardsDelhi #KisanAndalon #kisanandolanupdate #kisanandolandelhi #shambhuborder #FarmersProtestatShambhuborder #ShambhuborderFarmersProtest

Videos similaires