Mahayuti सरकार में गृह मंत्रालय के सवाल पर Shaina NC ने दी प्रतिक्रिया

2024-12-06 1

मुंबई: सीएम देवेंद्र फडणवीस के शपथ लेने के साथ ही महाराष्ट्र में महायुति की नई सरकार का गठन हो चुका है। लेकिन विभागों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची जारी है। गृह मंत्रालय किस पार्टी के हिस्से में आएगा इस सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए शिवसेना की नेता शाइना एनसी ने कहा कि पिछली बार आपने देखा देवेंद्र फडणवीस के पास गृह मंत्रालय था, वो डिप्टी सीएम थे। उस हिसाब से इस बार एक अन्य डिप्टी सीएम को भी गृह मंत्रालय मिल सकता है तो अटकलों में न जाते हुए महायुति का नेतृत्व जल्द ये तय करेगा। इसके अलावा बाबासाहेब अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस और संजय राउत के बयान पर भी शाइना एनसी ने प्रतिक्रिया जाहिर की।

#Shainanc #shivsena #Devendrafadnavis #mahayuti #homeministry #BabasahebAmbedkar #Sanjayraut