Mandi और Kullu में PM Kisan Samman Nidhi से लौटी किसानों की खुशियां

2024-12-05 8

मंडी: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू जिले के किसानों के चेहरों पर खुशी आई है। ये योजना किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। इससे पहले छोटे किसानों को खेती के लिए कर्ज लेना पड़ता था। अब साल में तीन बार खेती के समय प्रति किसान दो हजार रुपए मिलने से कृषि कार्य में सहूलियत हो रही है। इस योजना की शुरुआत 2018 में रबी के सीजन में हुई थी। हिमाचल प्रदेश के मंडी और कुल्लू में किसानों को सम्मान निधि मिलने पर उनके चेहरे पर रौनक लौट आई है वहीं दूसरी ओर युवाओं का भी कृषि के प्रति रुझान बढ़ा है।

#pmkisansammannidhi #kisansammannidhi #mandi #kullu #himachalpradesh #centralgovernmentscheme

Videos similaires