Amruta Fadnavis ने कहा, “Devendra Fadnavis महाराष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे”

2024-12-05 9

मुंबई: शपथ ग्रहण समारोह के बाद महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस ने कहा, यह हमारे लिए बहुत बड़ा दिन है। उन्होंने दिन-रात बहुत संघर्ष किया है। अब वह महाराष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे। आज उन्होंने शपथ ली है और वह इस पद का उपयोग लोगों की भलाई और उनके कल्याण के लिए करेंगे।

#DevendraFadnavis #AmrutaFadnavis #MaharashtraCM #ShapathGrah #PublicWelfare