OCCRP क्या है और क्यों इससे जुड़ रहा है George Soros का नाम ?

2024-12-06 4

आज भारत की संसद में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। भारत की सरकार और संसद को अस्थिर करने की साजिश के बारे में उजागर करते हुए बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि ओसीसीआरपी नामक अंतर्राष्ट्रीय मीडिया संस्थान जिसमें अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस का पैसा भी लगा हुआ है वो भारत की सरकार और संसद को अस्थिर करने की साजिश कर रहा है । सुधांशु त्रिवेदी ने बताया कि फ्रेंच मीडिया संस्थान मीडिया पार्ट ने 2 दिसंबर 2024 को पब्लिश अपनी एक रिपोर्ट में बताया कि ओसीसीआरपी और अमेरिकी सरकार के बीच सांठगांठ है।

#occrp #bjp #pmmodi #georgesoros #usa #france #mediapart #sudhanshutrivedi