दिल्ली: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता राजीव चंद्रशेखर ने वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक को लेकर जेपीसी की बैठक पर कहा कि वक्फ बोर्ड के बारे में एक आम राय है कि जिस देश में संवैधानिक कानून है और हम संविधान में विश्वास करते हैं, वहां वक्फ जैसा कोई कानून नहीं होना चाहिए या अगर है भी तो जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए उसमें महत्वपूर्ण संशोधन किए जाने चाहिए। इसके अलावा पंजाब में सुखबीर सिंह बादल पर हुए हमले को लेकर उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की राजनीति, जो 2008-2009 में शुरू हुई थी, मेरा मानना है कि 2025 में अपने अंतिम अध्याय तक पहुंच जाएगी। उन्होंने इतना झूठ बोला है और लोगों को इस हद तक भड़काया है कि पंजाब में उनकी सरकार ने घुसपैठियों और अलगाववादियों को बढ़ावा दिया है। वे इतने दुस्साहसी हो गए हैं कि उन्होंने बिना किसी डर के सुखबीर बादल जैसे प्रमुख नेता पर हमला करने की कोशिश भी की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने वेटिकन सिटी में एक प्रतिनिधिमंडल भेजने का फैसला किया है कल सुबह। 7 तारीख को केरल के फादर जॉर्ज कुआकार्ड को कार्डिनल की उपाधि से सम्मानित किया जाएगा, जो भारत में ईसाई समुदाय के लिए गर्व का क्षण है।
#rajeevchandrashekhar #bjp #waqfboard #sukhbirsinghbadal #arvindkejriwal #punjab #veticancity