Devendra Fadnavis Oath Ceremony: काफी इंतज़ार और लंबी कशमकश के बाद, महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने आखिरकार मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नामों का ऐलान कर दिया है। आज, 5 दिसंबर 2024 को, इन सभी नेताओं के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा। हालांकि, इस बीच राजनीतिक हलकों में अटकलों का बाजार अभी भी गर्म है। वीडियो में जानें किन शर्तों पर एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने छोड़ी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री की कुर्सी.
#devendrafadnavisoathcermony #eknathshinde #maharashtranewcm #devendrafadnavis
~HT.97~PR.250~ED.276~GR.122~