Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi योजना से समय पर खेती कर पा रहे Farmers

2024-12-05 60

वैशाली: केंद्र सरकार द्वारा लोगों के कल्याण के लिए कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है जिसमें से एक प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना(पीएम किसान) है यह योजना भारत सरकार की एक प्रमुख योजना है। इस योजना के तहत किसानों को हर साल सरकार की तरफ से सहायता राशी दी जाती है। वहीं योजना का लाभ किसानों को मिल रहा है लाभार्थी उमेश राय ने बताया कि है। प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना का लाभ मिलता है और जैविक खेती करने को लेकर जैविक कॉरिडोर से 11 हजार रुपए प्रति एकड़ सालाना मिल रहा है। पहले बहुत परेशानी होती थी लेकिन अब सब अच्छे से हो रहा है। लाभार्थी चंद्र भूषण राय ने कहा कि समय पर पैसे मिलने से हम समय पर खेती कर लेते हैं।

#ians #hindinews #latestnews #pradhanmantrikisan