CM साय से बोले आपकी सतर्कता और हमारी सजगता ही Cyber ​​Fraud का सबसे बड़ा तोड़

2024-12-04 27

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 4 दिसंबर को पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में राज्य स्तरीय साइबर भवन का उद्घाटन किया। साथ ही पुलिस विभाग द्वारा निर्मित समाधान और सशक्त मोबाइल ऐप भी लॉन्च किया गया। CM साय ने कहा कि आपकी सतर्कता और हमारी सजगता ही साइबर ठगी (Cyber ​​Fraud) का सबसे बड़ा तोड़ है। छत्तीसगढ़ पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हर दिन साइबर अपराधियों पर नजर रख रही है और उनपर कड़ी कार्रवाई कर रही है। अपराधी चाहे जहां भी छिपे हों, हमारी पुलिस उन्हें ढूंढ निकालेगी। इस अवसर पर आरंग विधायक गुरु खुशवंत साहेब, डीजीपी अशोक जुनेजा, गृह अपर मुख्य सचिव मनोज पिंगुवा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता, एसआरपी कल्लूरी, विवेकानन्द सिन्हा, अमित कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, गृह सचिव नेहा चम्पावत, हिमशिखर गुप्ता सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। बता दें कि पत्रिका ने भी बढ़ते साइबर क्राइम के मद्देनजर रक्षा कवच अभियान चलाया है। पत्रिका रक्षा कवच का हेल्प लाइन नंबर है- 9116623401

Videos similaires