जैसलमेर जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पानी और बिजली की समस्याओं के बीच जिला कांग्रेस कमेटी जैसलमेर के अध्यक्ष उम्मेदसिंह तंवर ने बुधवार को मोहनगढ़ स्थित जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के पम्प हाउस और फिल्टर प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों से समस्या के बारे में जानकारी ली और शीघ्र पेयजल आपूर्ति बहाल करके जनता को राहत देने के निर्देश दिए। जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता रूघदान झीबा ने बताया कि तंवर ने बारीकी से पम्प हाउस और फिल्टर प्लांट का निरीक्षण करते हुए अधिशासी अभियंता नरेन्द्र सिंह और सहायक अभियंता गोपाल सिंह मीणा सहित वहां उपस्थित कर्मचारियों से बात कर समस्या से आमजन की निजता दिलाने के लिए गम्भीरता पूर्वक कार्य करने की जरूरत पर बल दिया। उन्होंने बताया कि 700 गांवों में पीने के पानी और बिजली की भयंकर समस्या के कारण जैसलमेर बाड़मेर जिले की आमजनता में भयंकर रोष है।