पंजाब – होशियारपुर में सुखबीर बादल पर हुए हमले की जत्थेदार श्री अकाल तख्त साहिब के द्वारा कड़ी निंदा की गई है। जत्थेदार साहिब ने वीडियो जारी करते हुए कहा कि यह हमला सुखबीर बादल पर नहीं बल्कि श्री अकाल तख्त साहिब से लगाई सेवा को निभा रहे सेवादार पर हमला है। पुलिस को इसकी गहनता से जांच करके असल दोषियों को पकड़ना चाहिए ।
#AKALTAKHT #SUKHBIRSINGHBADAL #JATTHEDAR #PUNJABPOLICE