CG News : छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में 3 दिसंबर को एक साल पूर्ण कर लिए हैं। सरकार ने इसे जनादेश दिवस (Janadesh Diwas) के रूप में मनाया। इस मौके पर सीएम साय ने रायपुर में छत्तीसगढ़ की जनता के नाम पर संदेश में कहा कि 1 वर्ष पूर्व आज ही के दिन सुशासन का सूर्योदय हुआ था। सीएम ने सुशासन की सरकार चुनने के लिए प्रदेशवासियों का आभार व्यक्त किया।