दिल्ली – कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने राहुल गांधी के संभल जाने से पहले एक वीडियो जारी करके कहा कि कहा कि राहुल गांधी संभल जाना चाहते हैं लेकिन उनके जान से सरकार को घबराहट हो रही है लेकिन आप कांग्रेस को नहीं रोक सकते। पहले महात्मा गांधी को रोकने की कोशिश की गई लेकिन नहीं रोक सके। हर युग में नफरत को रोकने के लिए एक गांधी आता है। भारत की आत्मा में तनाव का स्थान नहीं है। भारत नफरत को हराता है। आप देश में मुहब्बत को नहीं रोक सकते ।
#sambhal #rahulgandhi #pawankhera