दिल्ली – आम आदमी पार्टी के नेता अवध ओझा ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने के सवाल पर कहा कि एक प्रेम भरा निमंत्रण है। जब आपको कोई आदमी सम्मान देता है और निमंत्रण देता है तब आप निश्चित रूप से उसके साथ जाना चाहोगे। केजरीवाल की आलोचना के सवाल पर उन्होंने कहा कि कवि और टीचर या तो तारीफ करेंगे या किसी बात पर टारगेट करेंगे। शिक्षा मंत्री बनने के सवाल पर उन्होंने कहा कि मैं तो एक कार्यकर्ता हूं। मेरी इच्छा ये है कि जिस गति से शिक्षा के विकास धारा दिल्ली में चल रही है वो दिल्ली में और मजबूत हो। मैं इनके एजुकेशन मॉडल से शुरू से सहमत हूं। केजरीवाल के जेल जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के नेताओं के जेल जाने पर उन्होंने कहा कि गांधी भी जेल में गए थे, नेल्सन मंडेला भी जेल में गए थे, राम मनोहर लोहिया भी गए थे, नेहरू जी भी गए थे। कोर्ट डिसाइड करेगी कि सही है या गलत है। चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें कोई बात होती तो मैं निश्चित तौर पर बोलता लेकिन मेरी इस मुद्दे पर कोई बात नहीं हुई है।
#awadhojha #aap #kejriwal #delhi