फतेहाबाद: हरियाणा के फतेहाबाद में भी केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई आयुष्मान योजना से लोगों को लाभ मिल रहा है। योजना के तहत लोग प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ उठा रहे हैं। फतेहाबाद के गांव भरपूर के रहने वाले सुरेश कुमार ने बताया कि वह पिछले कई वर्षों से डायलिसिस करवा रहे थे लेकिन अब उनका आयुष्मान कार्ड बन गया है तो वह प्राइवेट हॉस्पिटल में डायलिसिस करवा रहे हैं जिससे उनका खर्चा बच रहा है और उन्हें सुविधाएं भी अच्छी मिल रही हैं। वहीं दूसरी तरफ फतेहाबाद की रहने वाली महेंद्र कौर ने बताया कि उन्हें सांस लेने में दिक्कत है और उनका आयुष्मान कार्ड कुछ दिन पहले ही बना है उन्होंने कहा कि इस कार्ड की बदौलत वह प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवा रही हैं और इसके लिए वो सरकार का धन्यवाद करती हैं।
#fatehabad #ayushmanyojana #haryananews #centralgovernmentscheme #pmmodi