रोहतास: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से देश के करोड़ों किसानों के चेहरे पर खुशी आई है। बिहार के रोहतास जिले के करगहर प्रखंड के बभनी गांव के किसान सरोज पंकज तथा सासाराम प्रखंड के खैरी बभनगांवा गांव के किसानों ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को लेकर खुशी जाहिर की है। किसान सरोज पंकज और जितेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि ऐसा प्रधानमंत्री कभी भारत को नहीं मिला जो किसानों के बारे में सोचे। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना से किसानों को आर्थिक सहायता देकर प्रधानमंत्री ने सम्मान देने का काम किया है।
#pmkisansammannidhi #kisansammannidhi #pmnarendramodi #centralgovernment #bihar #rohtas