Sambhal जाना Rahul Gandhi का संवैधानिक अधिकार – Supriya Shrinate

2024-12-03 8

दिल्ली – लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संभल जान के सवाल पर कांग्रेस की सोशल मीडिया इंचार्ज सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि संभल जाना राहुल गांधी का संवैधानिक अधिकार है और अगर यूपी पुलिस राहुल गांधी को संभल जाने से रोकती है तो इसका मतलब है कि यूपी पुलिस कुछ छुपा रही है. विदेश मंत्री एस जयशंकर के भारत की जमीन पर चीन के कब्जे वाले बयान पर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि देर आए दुरुस्त आए। भारत के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और तमाम लोग जब कह रहे थे कि चीन भारत की सीमा में घुसा है तब ये लोग चुप थे लेकिन अब ये लोग इस बात को मान रहे हैं। पीएम मोदी के एक झूठ की कोई भारत की सीमा में नहीं घुसा है का हवाला देकर चीन आज तक कह रहा है कि हम भारत की सीमा में नहीं घुसे हैं और इसका खामियाजा पूरा देश और हमारी सेना भुगत रही है।

#congress #supriyashrinate #china #sjaishankar #sambhal #rahulgandhi