दिल्ली: उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और सांसद अखिलेश यादव ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार ने जानबूझकर लोगों को वोट नहीं डालने दिया। महिलाओं ने पुलिस के बुरे व्यवहार का डटकर सामना किया। इतना ही नहीं, सरकार ने फिर संभल में इस तरह की घटना करा दी। पुलिस का व्यवहार आप सभी ने देखा। संभल में सर्वे पर सर्वे कराया जो कि बिल्कुल गलत है।
#sambhal #sambhalnews #sambhalupdate #pmmodi #uttarpradesh #upnews #jamamasjid #upnews #samajwadiparty #samajwadipartynews #akhileshyadav