दिल्ली: संभल में जामा मस्जिद के बाद अब हिंदू सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने दिल्ली स्थित जामा मस्जिद के जांच की मांग कर दी है। इसी कड़ी में विष्णु गुप्ता में आज भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के महानिदेशक को पत्र लिखकर दिल्ली की जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने की मांग की है। उन्होंने विशेष रूप से मस्जिद की सीढ़ियों की जांच करने का अनुरोध किया है। विष्णु गुप्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि मुगल बादशाह औरंगजेब ने जोधपुर और उदयपुर में भगवान कृष्ण के मंदिरों को तोड़कर इन सीढ़ियों में मूर्तियां स्थापित की है।
#sambhal #sambhalnews #sambhalupdate #jamamasjid #delhi #delhinews #udaipur #jodhpur #aurangzeb #shrikrishna #hindutemple #mughal #mughalrule #india #hindusena