दिल्ली: बीजेपी के राज्यसभा सांसद बृजलाल ने संभल की घटना को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव के बयान पर कहा कि समाजवादी पार्टी फर्जी बयानबाजी करने की आदी है और उनका एकमात्र एजेंडा तुष्टिकरण की राजनीति करना है। पुलिस ने रबर की गोलियां चलाई थी और आंसू गैस के गोले दागे थे। लेकिन पुलिस कभी निजी हथियार का इस्तेमाल नहीं करती। इसलिए उनके आरोप पूरी तरह से गलत हैं। वहां पर दंगाइयों द्वारा गोली चलाई गई। विपक्ष को पहले यह जानना चाहिए कि आखिर संभल में पत्थरबाजी क्यों हुई? वहीं, बांग्लादेश के हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर बृजलाल ने प्रतिक्रिया दी।
#sambhal #sambhalnews #sambhalupdate #pmmodi #uttarpradesh #upnews #jamamasjid #upnews #samajwadiparty #samajwadipartynews #akhileshyadav