दिल्ली: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कोलकाता स्थित इस्कॉन के उपाध्यक्ष राधारमण दास ने कहा कि वहां के भक्तों द्वारा मुझे पता चलता है कि वहां के हालात बहुत ही बुरे हैं। पिछले हफ्ते ही भक्तों को तिलक और कंठी पहना देख स्थानीय लोगों ने पीटना शुरू कर दिया। उनका पूरा चेहरा लहूलुहान हो गया। ऐसे ही कई भक्तों का हाल है। इससे बचने के लिए मैंने उन्हें लंबे माला पहनने और पानी से तिलक लगाने को कहा जिससे उनको पहचाना न जा सके और उनके प्राण सुरक्षित रहे। मैं यही चाहता हूं कि चिन्मय दास को न्याय मिलना चाहिए। साथ ही चिनमया दास के वकील के ऊपर हुए हमले पर भी राधारमण ने प्रतिक्रिया दी।
#radharaman #kolkata #isckon #chinmaydas #hinduism #bangaldesh #hindu #bangladeshhindu #bangladeshcrisis