Noida के दलित प्रेरणा स्थल पर धरने पर बैठे किसान

2024-12-02 10

नोएडा – आज यूपी के किसानों का दिल्ली चलो का आह्वान था जिसके अंतर्गत किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे थे। यूपी पुलिस ने नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल के पास किसानों को आगे बढ़ने से रोक दिया जिससे किसान वहीं दलित प्रेरणा स्थल पर ही धरने पर बैठ गए। गौरतलब है कि पुराने भूमि अधिग्रहण कानून के पीड़ित किसानों के लिए 10% मुआवजे की मांग किसान लंबे समय से करते आ रहे हैं। किसानों ने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो हम दिल्ली कूच करेंगे और अपनी मांगे जरूर मनवाएंगे।

#farmers #noida #delhi

Videos similaires