गृह मंत्रालय को लेकर महायुति में बातचीत के बीच Shiv sena प्रवक्ता ने कही बड़ी बात

2024-12-02 6

मुंबई: महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम के साथ ही कैबिनेट के गठन को लेकर भी महायुति में चर्चाओं का दौर जारी है। शिवसेना के राज्य प्रवक्ता अरुण सावंत ने इस मामले पर कहा कि फिलहाल वैसे कोई घमासान या युद्ध नहीं चल रहा है जो सही मांगें हैं वह मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी ने रखी है। शिंदे साहब ने साफ साफ कहा है अमित शाह जी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कि आप जो भी मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार जाहिर करेंगे हमारा उसके लिए समर्थन होगा। जब मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जी थे और डिप्टी सीएम फडणवीस साहब थे तब उनके पास गृह मंत्रालय था तो वही पद अभी जब हम मांग रहे हैं तो उन्होंने गलत कुछ भी नहीं मांगा।

#maharashtracm #arunsawant #shivsena #eknathshinde #deputycm #mahayuti #devendrafadanwis

Videos similaires