शिक्षक, मोटिवेशनल स्पीकर अवध ओझा (Avadh Ojha)ने आम आदमी पार्टी (AAP ) के साथ अपनी राजनीतिक पारी शुरू कर दी हैं, एक कार्यक्रम के दौरान आप(Aam Admi Parti ) संयोजक अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता दिलाई... वैस लोकसभा चुनाव (Lok Sabha ) के दौरान राजनीति में एंट्री लेने की कोशिश की थी। हालांकि, उस समय उन्हें यह मौका नहीं मिल पाया। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले वह राजनीतिक पारी शुरू कर रहे हैं...
#awadhojha #arvindkejriwal #awadhojhasir #aap #delhi
~HT.318~GR.125~ED.107~PR.338~