Jaipur News: राजधानी जयपुर के शिक्षा संकुल में आज एक वाकया नजर आया, जब बांदीकुई से बीजेपी के विधायक भागचंद टाकड़ा की गाड़ी के सामने एबीवीपी के छात्र बैठ गए। बताया जा रहा है कि विधायक भागचंद टाकड़ा शिक्षा संकुल में हरिदेश जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय की सिडिंकेट की बैठक में पहुंचे थे। इस दौरान एबीवीपी के छात्र विरोध प्रदर्शन कर रहे थे।