दिल्ली: बीजेपी की पूर्व सांसद मीनाक्षी लेखी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को लेकर अरविंद केजरीवाल के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि लोकसभा में आपस में मिलकर लड़ने का नतीजा उनके सामने है तो इसमें रणनीति के तहत इन्होंने ये निर्णय लिया है कि ये साथ नहीं लड़ेंगे और आपसी एकता भी नहीं है। दिल्ली कुशासन से सुशासन का रास्ता तय करने के लिए तैयार है। इसके अलावा उन्होंने बीजेपी की चुनावी रणनीति को लेकर कहा कि हमारी जो चुनावी रणनीति है और हमारा जो चुनाव लड़ने का तरीका है और जिस कारण से हम शासन में रहते हैं वो यही है कि जनता की सेवा ही करना चाहते हैं और जनता की सेवा के लिए जनता का सुझाव और इच्छाएं जानना बहुत अनिवार्य है। उन इच्छाओं के आधार पर हम संकल्प पत्र तैयार करते हैं और संकल्प से सिद्धि तक का जो रास्ता है उसको तय करने के लिए बीजेपी जानी जाती है।
#minakshilekhi #delhibjp #bjpmanifesto #arvindkejriwal #aap #congress #delhielection