उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से लेकर बिहार के नरकटियागंज तक 98 किलोमीटर की हैरान करने वाली यात्रा करने वाले एक अजगर की घटना ने सबका ध्यान खींचा है। यह विशाल अजगर ट्रक के इंजन डिब्बे में छिपा हुआ था और इस पूरे सफर में न तो किसी ने उसे देखा और न ही उसकी मौजूदगी का पता चल पाया। यह ट्रक सड़क निर्माण परियोजना के लिए पत्थर ले जा रहा था और अजगर के बारे में तब पता चला जब वाहन नरकटियागंज में अपने गंतव्य पर पहुंचा।
~HT.95~