Tamil Nadu के Krishnagiri जिले में cyclone Fengal के कारण हुई भारी बारिश

2024-12-02 4

कृष्णागिरी, तमिलनाडु: तमिलनाडु के कृष्णगिरि जिले में चक्रवात फेंगल के कारण हुई भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात बन गए हैं। उथांगरई तालुका में सबसे ज्यादा असर हुआ है, जहां उथांगरई बस अड्डे में पानी घुस गया और बस अड्डे के बाहर खड़े कई वाहन जलभराव का शिकार हो गए। इसके साथ ही इलाके के कई घरों में पानी घुस गया और मित्तापल्ली, पुरुकलापल्ली और इलाचियूर गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई। सिंगार पट्टी में पेरियार झील के टूट जाने से तालाब का पानी रिहायशी इलाकों में घुस गया और बीसी वेलफेयर हॉस्टल में पानी भर गया। जिसके बाद छात्रों को दूसरे हॉस्टल में शिफ्ट कर दिया गया। हालांकि जिला प्रशासन की ओर से रेस्क्यू और रिलीफ का काम किया जा रहा है। जिले में पिछले 24 घंटों में लगभग 37 सेंटीमीटर बारिश हो जाने के चलते बाढ़ के हालात पैदा हुए हैं।

#Krishnagiri #TamilNadu #CycloneFengal #IndiaWeather #Monsoon #MonsooninIndia #IndiaWeather #MonsoonAlert #MDWeatherforecast #StormWarning #HeavyRainfall #TrendingViralVideo

Videos similaires