Mukhtar Abbas Naqvi का Congress पर जोरदार हमला

2024-12-02 3

दिल्ली – बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने संभल जा रहे कांग्रेस के डेलिगेशन को रोके जाने पर कहा कि उनके सांप्रदायिक संक्रमण से सावधान रहना चाहिए। उनकी साजिशों से हमें सावधान रहना चाहिए। अब एक तरफ तो वह दावों की बकैती चल रही है, दूसरी तरफ धावो का बवंडर दिखाई पड़ रहा है। यह सब समाज के सौहार्द के लिए एकता के लिए खतरनाक है।
इकबाल मसूद के विवादास्पद बयान पर मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि अब एक तरफ तो वह दावों की बकैती चल रही है दूसरी तरफ धावो का बवंडर दिखाई पड़ रहा है। यह सब समाज के सौहार्द के लिए एकता के लिए खतरनाक है। बिखराव और टकराव की कोशिश तो किसी भी सरकार और किसी समाज में स्वीकार्य नहीं हो सकती है।

#MUKHTARABBASNAQVI #BJP #SAMBHAL #CONGRESS