मुंबई – शिवसेना(यूबीटी) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने अजमेर शरीफ विवाद पर कहा कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व चीफ जस्टिस के एक स्टेटमेंट की वजह से आज हर जगह मंदिर खोजा जा रहा है । ये लोग कल को निजामुद्दीन की दरगाह में मंदिर खोजेंगे और हाजी अली की दरगाह पर भी विवाद करेंगे और पूरे देश में ध्रुवीकरण का माहौल बनाएंगे। मोहन भागवत के हिंदू आबादी कम वाले बयान पर उन्होंने कहा कि मोहन भागवत जी को पहले लोगों को समर्थ बनाना चाहिए। उनको हिंदुओं की इतनी ही चिंता है तो बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर मोदी सरकार से पूछें कि वो अब तक चुप क्यों हैं।
संभल जाने से कांग्रेस के डेलीगेशन को रोके जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष शांति व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम रहा है। विपक्ष अपनी भूमिका निभाने जा रहा है तो उसे जाने देना चाहिए जिससे शांति व्यवस्था बहाल हो सके। महाराष्ट्र में सीएम के चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि महायुति में सबकुछ ठीक नहीं है। इतने दिनों तक सीएम को चयनित नहीं करना महाराषट्र के जनादेश का अपमान है।
#MAHARASHTRA #MUMBAI #PRIYANKACHATURVEDI #SHIVSENA #MAHAYUTI #MVA