Ajay Rai को Sambhal न जाने का मिला notice, कहा- गांधीवादी तरीके से करेंगे काम

2024-12-02 2

लखनऊ: उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय को थाना हुसैनगंज के प्रभारी निरीक्षक की ओर से एक नोटिस मिला, जिसमें धारा 163और स्थिति की संवेदनशीलता का हवाला देते हुए उन्हें संभल न जाने की हिदायत दी गई है। अजय राय के नेतृत्व में कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय से संभल के लिए रवाना होने वाला था जिसके चलते उन्हें नोटिस जारी किया गया है। नोटिस को लेकर अजय राय ने कहा, “हमने जाने का पहले से तय किया था इनकी रोक 30 तारीख तक की थी इसलिए हमने 2 दिसंबर की तारीख का ऐलान किया था। हम गांधीवादी तरीके से जाने का प्रयास करेंगे।”

#SambhalViolence #Congress #SambhalMasjid #Sambhal #AjayRai


Videos similaires