कोटा के खेड़ली पांड्या गांव में चंद्रलोई नदी में दो मगरमच्छ की मौत

2024-12-01 3,592

खेड़ली पांड्या गांव में रविवार को चंद्रलोई नदी पर बने एनिकट के पास दो मगरमच्छों की मौत हो गई। ग्रामीण महावीर मीणा ने बताया कि रविवार को गांव में चंद्रलोई नदी के एनिकट के पास पानी में दो मगरमच्छ मृत अवस्था में दिखे। मगरमच्छों की मौत का कारण पता नहीं चल पाया है। ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लाडपुरा रेंजर इंद्रेश यादव ने बताया कि खेड़ली पांड्या गांव में मगरमच्छों के मरने की सूचना मिली थी। इस पर टीम मौके पर पहुंची एवं मृत मगरमच्छों को पानी से निकाला। टीम गठित कर उन्हें पोस्टमार्टम करवाने के लिए कोटा लाया गया। पोस्टमार्टम के बाद ही मगरमच्छों के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Videos similaires