दिल्ली: अवैध वसूली के मामले में आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता अरविंदर सिंह लवली ने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि पहले जो पार्टी शराब घोटाले में, स्कूल के कमरे बनाने के घोटाले में, शीश महल जैसी चीजों में शामिल थी अब उनके विधायक फिरौती मांगने का काम करने लगे हैं मैं समझता हूं राजनीति को इतने निचले स्तर पर पहली दफा दिल्ली के लोग देख रहे हैं। वहीं केजरीवाल पर हुए हमले पर लवली ने कहा कि जब भी इलेक्शन आता है तो केजरीवाल इस तरह की ड्रामेबाजी करते हैं। अब इस तरह की ड्रामेबाजी चल रही है यह चीज कई बार हो चुकी है। जब चुनाव होता है तो इस तरह की घटनाएं केजरीवाल के साथ ही क्यों होती हैं।
#arvindkejriwal #delhielection #bjp #arvindersinghlovely #nareshbalyan #delhibjp