गत 9 दिनों से 70 लाख की लूट के फरार नामजद आरोपी को स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर शनिवार को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को दो दिन की पीसी रिमांड पर पुलिस को सौंपा गया। पुलिस अधीक्षक जैसलमेर सुधीर चौधरी के निर्देशन में पुलिस थाना रामदेवरा की ओर से 70 लाख की लूट की वारदात का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार िकया और वाहन जब्त किया। गौरतलब है िक रामदेवरा थानाधिकारी पवन कुमार पुत्र रामलाल सोनी निवासी रामदेवरा ने पुलिस थाना रामदेवरा पर रिपोर्ट पेश की थी िक गत 20 नवंबर की रात करीब 10 बजे उसके वाहन में रखे एक बैग में 500 ग्राम सोना और 12 किलोग्राम चांदी के जेवरात व मेरी दुकान के हिसाब-किताब के बही खाता रखे हुए थे। उसे मंगेश कुमावत पुत्र रामचंद्र कुमावत लेकर फरार हो गया। रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू किया गया।