नागौर जिले के जायल क्षेत्र के डेहरोली के दलित युवक रामकिशोर मेघवाल का शव तीसरे दिन शनिवार को भी परिजनों ने नहीं लिया। शव चिकित्सालय में रखा रहा और परिजन धरने पर बैठे रहे। इनकी न पुलिस सुन रही और न ही किसी जिम्मेदार प्रशासनिक अधिकारी ने पहुंचकर खबर ली।