उत्तर प्रदेश: आपराधिक प्रवृत्ति वाले वकीलों के बारे में यूपी जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल गौड़ ने कहा कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने सभी बार एसोसिएशन के अध्यक्षों और महासचिवों को पत्र भेजकर उन वकीलों की जानकारी मांगी है जिनके खिलाफ मामले लंबित हैं। इसलिए मेरी जिम्मेदारी है यह जानना कि बार काउंसिल में जितने भी अधिवक्ता या जज हैं उनके खिलाफ कितने मुकदमे चल रहे हैं। बार काउंसिल लगातार प्रयास कर रही है कि इस क्षेत्र में स्वच्छ छवि के लोग आएं जिससे की अदालत के पेशे का जो सम्मान है वह बना रहे।
#up #upbarcouncil #barcouncil #barassociation #upnews #court #etahwa #advocate #pendingcase #highcourt #criminalcases #crime #criminal