Congress हाईकमान को हर Election में नकार रही है जनता - Rajeev Chandrasekhar

2024-11-30 1

दिल्ली – पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद राजीव चंद्रशेखर ने ईवीएम के सवाल पर कहा कि कांग्रेस के नेता भी अब इस फ्रॉड के साथ जुड़ना नहीं चाहते हैं। वो सब जानते हैं कि बैलेट पेपर के समय में बूथ कैप्चरिंग और बैलेट बॉक्स की छीना झपटी , इससे बहुत बेहतर है ईवीएम। अपनी हार के लिए किसी पर जिम्मेदारी डालने की जगह वो लोग ईवीएम, न्यायपालिका, चुनाव आयोग के खिलाफ लोगों को भड़काते हैं। उन्होंने कहा कि खड़गे साहब ने सही कहा है कि कांग्रेस हाईकमान पर भरोसा मत कीजिए क्योंकि जनता उनको लगातार नकार रही है।

#RAJEEVCHANDRASHEKHAR #EVM #CONGRESS #EC