माटी कला कौशल में नवाचार के साथ बच्चों की शिक्षा पर भी दें ध्यान

2024-11-30 8

हिण्डौनसिटी. श्रीयादे माटी कला बोर्ड की ओर से दक्ष प्रजापति विकास समिति की पहल पर शुक्रवार को झारेड़ा रोड स्थित एक मैरिज गार्डन माटी कला कामगार व दस्तकारों का जागरुकता शिविर लगा। इसमें बोर्ड के अध्यक्ष प्रहलाद राय टाक ने प्रजापति समाज के लोगों से माटी कला कौशल को नवाचार से निखारने और बच्चो की शिक्षा पर जोर दिया। इस दौरान समाज के मेधावी बालक-बालिकाओं को सम्मानित भी किया गया।

Videos similaires