Rajasthan Weather : दिसंबर माह में और तीखे होंगे सर्दी के तेवर, चलेगी शीतलहर
2024-11-30 44
प्रदेश में मौसम का मिजाज में अब बदलाव आ रही है। तेज सर्दी से राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई जिलों में ठंड ने अच्छी-खासी दस्तक दे दी है। राजधानी जयपुर में तापमान गिरने से सर्दी के तेवर धीरे-धीरे तीखे हो रहे हैं।