बयान पर बवाल... तेजा भक्तों ने कहा मंदिर में आकर माफी मांगें भाजपा नेता
2024-11-29 642
नागौर खरनाल के वीर तेजाजी मेले पर भाजपा नेता दुर्ग सिंह के विवादित बयान को लेकर शुरू हुआ बवाल अभी थमा नहीं। बयान के विरोध में नागौर पशु प्रदर्शनी स्थल पर धरना देने के बाद लोग कलक्ट्रेट पहुंचे। विरोध-प्रदर्शन कर कलक्टर को ज्ञापन सौंपा।