Delhi की बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए Manoj Tiwari ने Aam Aadmi Party को ठहराया जिम्मेदार

2024-11-29 1

दिल्ली: दिल्ली की कानून व्यवस्था पर आम आदमी पार्टी के बयान पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "दिल्ली में बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए आम आदमी पार्टी जिम्मेदार है, क्योंकि वो अपराधियों को बढ़ावा दे रहे हैं। जब भी पुलिस किसी को गिरफ्तार करती है, तो सरकार द्वारा नियुक्त आप के वकील अदालत में उनका बचाव करते हैं। यह जानकर दुख होता है कि सीसीटीवी में हत्या करते हुए पकड़े गए अपराधियों को आप के नेटवर्क के जरिए जमानत मिल जाती है। सुंदर नगरी के मनीष के पांच हत्यारों की जमानत कैसे हो गई? जबकी उसका सीसीटीवी फुटेज है और उसके सारे सबूत हैं? मुझे भरोसा है कि आम आदमी पार्टी अपराधियों से मिली हुई है।" अरविंद केजरीवाल द्वारा महिलाओं को 1 हजार रुपये देने के वादे पर मनोज तिवारी ने कहा, "दस साल तक आम आदमी पार्टी सत्ता में रही, फिर भी वे महिलाओं को कोई वित्तीय सहायता नहीं दे सके। भारतीय जनता पार्टी अन्य राज्यों में सहायता प्रदान कर रही है । दस साल तक कुछ नहीं करने के बाद, वे केवल झूठे वादे करते रहेंगे। हमारे घोषणा पत्र का इंतज़ार करें, बीजेपी जल्द ही वादे पूरे करेगी।"

#AamAadmiParty #ManojTiwari #Delhi #financialsupportforwomen #BJP #criminals #AAP #Delhi'slawandorder #ArvindKejriwal #CMAtishi