चंडीगढ़: बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ चंड़ीगढ़ में इस्कॉन और गौड़ीय मठ ने प्रदर्शन किया। इस दौरान इस्कॉन के सेवक वैष्णव प्रियागौरांग दास ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है। इस्कॉन के साथ भी अत्याचार हो रहा है उनके घर तोड़े जा रहे हैं। बांग्लादेश के प्रसिद्ध आध्यात्मिक नेता और हिंदू पुजारी स्वामी चिन्मय कृष्ण दास को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया। उन्होंने कहा कि 50 साल से इस्कॉन हर आपदा में मदद करता है उसके बाद भी ये अत्याचार गलत है। इस मामले में भारत सरकार की मानवाधिकार ऑथोरिटी और इंटरनेशनल ह्यूमन राइट्स की अथॉरिटी को उन पर दबाव डालना चाहिए।
#iskcon #bangladesh #iskconprotest #chandigarh #hindusinbangladesh #chinmaykrishnadas #govtofindia