उत्तर प्रदेश: संभल में शाही जामा मस्जिद के आसपास भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है, लेकिन सुबह के समय हालात सामान्य हैं और सड़कों पर लोगों की चहलकदमी देखी जा रही है। स्कूल भी खुले हुए हैं, हालांकि इंटरनेट सेवा बंद है। संभल में स्थित शाही जामा मस्जिद के आसपास और मस्जिद गेट के बाहर देर रात अतिरिक्त पुलिस बल को तैनात किया गया। संभल थाने के आसपास हर चौराहे पर पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है और सीसीटीवी कैमरे कल ही लगाए गए थे। आज जुम्मे की नमाज है और कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट भी जमा की जाएगी, जिसको लेकर पुलिस हाई अलर्ट पर है।
#uppolice #SambhalViolence #ShahiJamaMasjid #PoliceDeployed #FridayPrayers #courthearing #SambhalJamaMasjid #SambhalJamaMasjidCase #Sambhal #surveyreport