नागौर जिले में भाइयों ने बहन के भरा एक करोड़ 38 लाख का मायरा

2024-11-28 540

कुचेरा. नागौर जिले में जायल के खियांला का ऐतिहासिक मायरा प्रसिद्ध है । हिन्दू समाज विशेषकर किसान कौमों में समय- समय पर बड़े मायरे देखने को मिलते हैं। लेकिन कुचेरा शहर के मुस्लिम समाज में भी गुरुवार को 1 करोड़ 38 लाख का मायरा भरा गया। कुचेरा के कमलिया तेली मुस्लिम समाज के परिवार में यह मायरा भरा गया। एक करोड़ 38 लाख के मायरा में 15 तोला सोना, दो किलो चांदी, 21 लाख नगद और मारवाड़ मूण्डवा में सीमेंट फैक्ट्री के पास दो बीघा खेत भाइयों ने बहिन को मायरा में दिया है।

Videos similaires