दिल्ली : अजमेर शरीफ दरगाह के शिव मंदिर होने का दावा करते हुए अदालत में याचिका दायर करने वाले हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता ने इस मामले पर IANS के साथ खास बातचीत की है। उन्होंने कहा, "अजमेर दरगाह भगवान शिव का मंदिर है। हमने जिला अदालत में दावा पेश किया है। अदालत में हमने सभी साक्ष्य रखे हैं कि अजमेर दरगाह संकट मोचन शिव मंदिर है और उस मंदिर का निर्माण पृथ्वीराज चौहान के पूर्वजों ने कराया था। अजमेर का सारा इतिहास हिंदू इतिहास है और वहां के सारे मठ-मंदिर हिंदू संस्कृति को दर्शाते हैं। तहखाना खुलना चाहिए, उसमें बहुत सारे साक्ष्य बंद हैं। दरगाह की संरचना हिंदू मंदिर के अवशेषों पर बनाई गई है...।"
#AjmerSharifDargah #AjmerDargah #KhwajaMoinuddinChishtiDargah #AjmerDargahDispute #VishnuGupta #HinduTemple #Rajasthan #HinduSena