दिल्ली: तृणमूल कांग्रेस के लोकसभा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने संभल हिंसा मामले को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संभल की परिस्थिति हैंडल विद केयर वाली है। टालने से बेहतर है इसकी जड़ में जाना होगा, इसका सही मामलों में निवारण करना पड़ेगा। अगर कोई दंगों का समर्थन करता है तो ये बहुत ही निंदनीय है। ये चिंता का विषय है। मेरी राय है कि मिल बैठकर बात करनी चाहिए जो दोषी है उसको सजा मिलनी चाहिए। जाति के नाम पर या धर्म के नाम पर अब विभाजन हिंदुस्तान बर्दाश्त नहीं करेगा। बांग्लादेश को लेकर शत्रुघ्न सिन्हा ने कहा कि अभी जो बांग्लादेश में हो रहा है हमें उसका बहुत दुख है और चिंता भी है। इस घड़ी में पूरा मुल्क सरकार के अच्छे कदम के साथ है। वहीं ममता बनर्जी के केंद्र सरकार के पैसा न देने के आरोपों पर भी शत्रुघ्न सिन्हा ने प्रतिक्रिया जाहिर की।
#shatrughansinha #tmc #parliamentsession #sambhalviolence #bangladesh #mamatabanerjee #centralgovernment