Jammu Kashmir के Udhampur में ‘पोषण भी पढ़ाई भी’ से सशक्त हो रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता

2024-11-28 0

उधमपुर: केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत समग्र बाल विकास के लिए शिक्षा को पोषण के साथ एकीकृत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए जिला पोषण परियोजना कार्यालय ने यहां "पोषण भी पढ़ाई भी" प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया। प्रशिक्षण जिला कार्यक्रम अधिकारी सुभाष चंद्र डोगरा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण को आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के ज्ञान और कौशल को बढ़ाने के लिए डिजाइन किया गया है, ताकि उन्हें पोषण हस्तक्षेप के साथ-साथ बच्चों को बचपन की शिक्षा प्रदान करने के लिए तैयार किया जा सके। सीडीपीओ कार्यालय के अधिकारी कार्यक्रम के निर्बाध निष्पादन और इसके उद्देश्यों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए प्रशिक्षण सत्रों की सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं।

#jammukashmir #udhampur #poshaninitiative #poshanbhipadhaibhi #centralgovernmentscheme #governmentinitiative