Priyanka Gandhi Vadra के पहली बार संसद सत्र में हिस्सा लेने पर Shashi Tharoor ने दी प्रतिक्रिया

2024-11-28 2

दिल्ली: कांग्रेस के सांसद शशि थरूर ने प्रियंका गांधी वाड्रा के पहली बार वायनाड से चुनकर संसद पहुंचने और शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने पर कहा कि कल समिति की एक मीटिंग में हमने डायस्पोरा की समस्याओं पर चर्चा की। आप्रवासी मजदूर विदेश जा रहे हैं। घरेलू मजदूरों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और कई सांसदों के क्षेत्र के लोगों को विदेश में समस्या हो रही है तो इसमें कई सारे पहलू शामिल थे। इसके अलावा प्रियंका गांधी के पहली बार सांसद बनकर संसद सत्र में हिस्सा लेने पर शशि थरूर ने कहा कि मैंने तो उनके लिए प्रचार भी किया था वायनाड में और मैं खुश हूं कि इतने बड़े बहुमत से वो जीतकर आई है। मैं उनकी इस जीत से बहुत खुश हूं।

#shashitharoor #congress #immigration #bangladesh #priyankagandhi #parliamentsession

Videos similaires