हिण्डौनसिटी. राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कला वर्ग के कम्प्यूटर एप्लीकेशन विषय के छात्रों को विद्या संबल से भी शिक्षण की सुविधा नहीं मिल सकी। महाविद्यालय प्रशासन को विद्या संबल योजना में भी विद्यार्थियों को कम्प्यूटर विषय के अध्यापन के लिए प्राध्यापक नहीं मिल सका है। ऐसे में तकनीकी व प्रायोगिक विषय के छात्र स्वयं के स्तर पर अध्ययन करने को मजबूर हैं।